Free Disney+ Hotstar : अपना पसंदीदा Show or Web Series देखने के लिए अब Users को लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स का Subscription लेना पड़ता है, लेकिन अगर सही रीचार्ज प्लान का चुनाव करें तो कई OTT सेवाओं का लुत्फ Free में उठाया जा सकता है।
अलग-अलग Telecom Companies अपने चुनिंदा प्लान्स के साथ कई स्ट्रीमिंग सेवाओं (Streaming Services) का फायदा दे रही हैं। हम केवल 28 दिनों की Validity वाला ऐसा प्लान लेकर आए हैं, जिसके साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन और बोनस डाटा मिल रहा है।
Vi की ओर से किया जा रहा ऑफर…
सबसे कम Validity वाले प्लान में सालभर के लिए फ्री Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) की ओर से ऑफर किया जा रहा है।
कंपनी अपने Prepaid Plan में OTT सेवा का फायदा तो दे ही रही है, साथ ही खास Offer के चलते 16GB अतिरिक्त बोनस डाटा भी सब्सक्राइबर्स को दिया जा रहा है।
बता दें, टेलिकॉम कंपनी (Telecom Company) अपने Plans में डाटा रोलओवर की सुविधा और रात में Unlimited Data जैसे फायदे भी देती है।
Vi का रिचार्ज प्लान
Vodafone-Idea के 28 दिनों की Validity के साथ आने वाले इस प्लान की कीमत 601 रुपये है और इसमें 3GB डेली डाटा मिलता है।
सभी Networks पर अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर (Unlimited Calling Offer) करने वाले इस प्लान में Vi Hero Benefits मिलते हैं, जिनमें Weekend Data Rollover, Data Delights और Binge All-Night जैसे फायदे शामिल हैं। इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में 16GB बोनस डाटा (Bonus Data) भी मिल रहा है।
एक साल का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन शामिल
अतिरिक्त फायदों के तौर पर 601 रुपये वाले प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) में एक साल का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन शामिल है। इसके अलावा Subscribers को Vi Movies & TV VIP का Access भी मिल जाता है।
जिन यूजर्स को 500 रुपये से सस्ते प्लान से रीचार्ज करना है, वे 499 रुपये से रीचार्ज कर सकते हैं। इस प्लान में ऊपर बताए गए सभी Benefits मिलते हैं लेकिन Disney+ Hotstar का Subscription एक साल के बजाय 3 महीने के लिए ही मिलता है।