Flu का Vaccine लेने से कम हो सकता है ‘ब्रेन स्ट्रोक’ का खतरा, नई स्टडी में खुलासा

News Alert
2 Min Read

मैड्रिड: खराब जीवनशैली (Bad Lifestyle) और तनाव (Stress) के चलते वयस्कों में ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।

अब ब्रेन स्ट्रोक को लेकर किए गए एक अध्ययन में स्पेन के शोधकर्ताओं (Researchers) ने चौंकाने वाले दावे किए हैं।

शोधकर्ताओं (Researchers) ने कहा कि फ्लू की वैक्सीन (Flu Vaccine) यानी टीका लेने वाले लोगों को स्ट्रोक का खतरा कम हो सकता है।

यह शोध स्पेन स्थित मैड्रिड की अल्काला यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने किया। इस अध्ययन के निष्कर्ष ‘अमेरिकन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी’ (American Academy of Neurology) के मेडिकल जर्नल में प्रकाशित किए गए हैं।

Flu Vaccine

- Advertisement -
sikkim-ad

सुरक्षात्मक प्रभाव को निर्धारित करने के लिए और ज्यादा शोध की जरूरत है

अल्काला विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और शोध के प्रमुख लेखक फ्रांसिस्को जेडी अबाजो (Francisco JD Abajo) ने बताया कि पुराने अध्ययनों में यह पाया गया था कि फ्लू से स्ट्रोक (Stroke) होने का खतरा बढ़ जाता है, लेकिन इस बात का पता लगाने के लिए हाल ही में अध्ययन किया गया कि क्या फ्लू से सुरक्षा के लिए लगाए जाने वाले टीके से स्ट्रोक (Stroke) के खिलाफ सुरक्षा मिलती है या नहीं।

प्रोफेसर अबाजों ने बताया कि इस बारे में किए गए अध्ययन से पता चलता है कि जिन लोगों ने फ्लू का टीका लिया था उनमें स्ट्रोक का खतरा कम होता था।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीन (Vaccine) के सुरक्षात्मक प्रभाव को निर्धारित करने के लिए और ज्यादा शोध की जरूरत है।

दरअसल, यह अध्ययन इस्केमिक स्ट्रोक (Ischemic Stroke) के संबंध में किया गया है, जो मस्तिष्क के अंदर खून के प्रवाह में रुकावट आने के कारण होता है और यह स्ट्रोक का सबसे सामान्य प्रकार है।

Flu Vaccine

अध्ययन के दौरान शोधकर्ताओं ने स्पेन (Spain) के एक हेल्थ डाटाबस (Health Database) से ऐसे लोगों की पहचान की, जिनकी उम्र कम से कम 40 साल हो या बीते 14 सालों के दरम्यान उन्हें स्ट्रोक (Stroke) आया हो।

Share This Article