काबुल: काबुल हवाई अड्डे (Kabul Airport) पर 2021 में हुए विस्फोट (Explosion) के मुख्य साजिशकर्ता को तालिबान ने मार गिराया है। इसके बाद अफगानिस्तान में तालिबान और इस्लामिक स्टेट के बीच घमासान बढ़ने की उम्मीद जाहिर की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी बलों की वापसी के दौरान अगस्त 2021 में काबुल हवाई अड्डे पर आत्मघाती बम विस्फोट हआ था।
13 अमेरिकी सैनिक और 170 अफगानिस्तानी नागरिक मारे गए
इस विस्फोट में 13 अमेरिकी सैनिक और 170 अफगानिस्तानी नागरिक मारे गए थे। यह विस्फोट आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ICE) की साजिश का परिणाम था।
पिछले दिनों इस साजिश के मुख्य साजिशकर्ता के मारे जाने की जानकारी सामने आई है। पता चला है कि तालिबान ने कार्रवाई करते हुए इस्लामिक स्टेट (Islamic State) के एक आतंकवादी को मार गिराया है। उक्त आतंकवादी काबुल हवाईअड्डे पर हुए आत्मघाती बम विस्फोट (Suicide Bombing) का मुख्य साजिशकर्ता था।
बेटे के हत्यारे के मारे जाने की खबर सुनकर सुकून मिला : नौसैनिक के पिता
तालिबान ने यह जानकारी अमेरिका के साथ साझा की है। इसके बाद अमेरिकी सेना ने काबुल हवाईअड्डे (Kabul Airport) के अब्बे गेट पर हुए आत्मघाती विस्फोट में मारे गए 11 नौसैनिकों, एक नाविक और एक सैनिक के माता-पिता को मुख्य साजिशकर्ता के मारे जाने के बारे में सूचित करना शुरू किया है।
इन लोगों ने सोशल मीडिया पर एक निजी ग्रुप चैट (Private Group Chat) में यह जानकारी साझा की। विस्फोट में जान गंवाने वाले एक नौसैनिक के पिता ने कहा कि बेटे के हत्यारे के मारे जाने की खबर सुनकर सुकून मिला।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि यह उनकी ‘‘नैतिक जिम्मेदारी’’ है कि वे जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों को बताएं कि ‘‘हमले का मुख्य साजिशकर्ता’’ और ‘‘हवाईअड्डे (Airports) पर हमले के लिए जिम्मेदार व्यक्ति’’ मारा गया है।