मुंबई: मलयालम फिल्मों के जाने-माने फिल्मकार आशिक अबू ने पुष्टि की है कि वह अभिनेता शाहरुख खान के साथ एक फिल्म को लेकर बातचीत कर रहे हैं।
अबू के निर्देशन में बनने वाली शाहरुख खान की संभावित फिल्म के बारे में अटकलें तब शुरू हुईं जब 2019 में दोनों की एक तस्वीर वायरल हुई थी।
‘‘वायरस’’ और ‘‘22 फिमेल कोट्टायम’’ जैसी कामयाब फिल्मों का निर्देशन करने वाले अबू ने इस सिलसिले में अपने सहयोगी एवं प्रख्यात लेखक श्याम पुष्करन के साथ मुंबई में शाहरुख खान के साथ मुलाकात भी की थी।
उन्होंने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण शाहरुख को लेकर बनाई जाने वाली फिल्म में देरी हुई है।
अबू (43) ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘फिल्म से जुड़े सभी लोग उत्साहित हैं, लेकिन महामारी ने बहुत सी चीजों को बदल दिया है, शाहरुख खान और हमारे लिए भी।
फिल्म के इस विचार को विकसित होने में कुछ समय लगेगा, हम ऐसे ही किसी फिल्म पर काम नहीं कर सकते। कुछ अच्छा विषय मिलने पर ही फिल्म बनेगी।’’
उन्होंने कहा कि पुष्करण फिलहाल फिल्म की पटकथा पर काम कर रहे हैं, लेकिन वह अभी काफी व्यस्त भी हैं।