धनबाद: बीसीसीएल एरिया-4 के महाप्रबंधक कार्यालय सभा कक्ष में शनिवार की शाम पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के नेतृत्व में लकड़का रैयतों व विस्थापित के प्रति कोयला भवन व बीसीसीएल के पदाधिकारियों के साथ वार्ता हुई।
पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने लकड़का रैयतों की ओर से कहा है कि जिस जमीन का कागजात रैयतों के नाम से है, वह जमीन रैयतों का है और जो जमीन बीसीसीएल के नाम का बीसीसीएल के पास है वह जमीन बीसीसीएल का है।
इस बात पर दोनों पक्ष से सहमति बनी।
महतो ने कहा है कि विस्थापित रैयतों को नियोजन और मुआवजा भी देना होगा।
मौके पर अजय पासवान,महादेव महतो, दक्षणेश्वरी कुम्हार, रोबिन पाल, माताल कुम्हार आदि अन्य शामिल थे।