वार्ता विफल, कोडरमा केटीपीपी में तीसरे दिन भी हड़ताल जारी

Central Desk
1 Min Read

कोडरमा: जयनगर केटीपीएस बांझेडीह में मेंटेनेंस कंपनी लोकनाथ व आका के कामगारों ने अपनी विभिन्न मांगों तथा बकाया राशि के भुगतान को लेकर गुरूवार से हडताल शुरू किया।

शनिवार को प्रबंधन द्वारा वार्ता की पहल की गयी। वार्ता विफल रही, जिसके बाद हडताल जारी है।

वार्ता में डीवीसी के मुख्य अभियंता बीबी दास, हैदर अली, एचआर हेड मो. इस्लाम आदि शामिल थे।

मगर मांगों पर सहमति नहीं बनने के कारण वार्ता विफल रही। मजदूरों ने निर्णय लिया है कि कल तक अगर कारगर वार्ता नहीं हुई तो परसो से गेट नंबर एक बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। मौके पर सतीश भारती, राजकुमार साव, गजेंद्र पासवान आदि मौजूद थे।

Share This Article