रांची: तमाड़ थाना क्षेत्र में तमाड़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी रही रीता मुंडा के पुत्र रोशन मुंडा (Roshan Munda) की सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मौत हो गयी है।
थाना क्षेत्र के तमाड़-खूंटी पथ पर मोंटू साहू सीमेंट दुकान और विष्णु मंदिर के समीप स्कूटी से तमाड़ की ओर जा रहे (22) रोशन मुंडा की मौत हो गयी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।
घायल क़ो सिर और पैर में गंभीर चोटें आयी
टक्कर में पिकअप वाहन के सामने मोटरसाइकिल फंस गयी है। मोटरसाइकिल में सवार रोशन मुंडा (23) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है ओर पीछे सुकेश पातर (29) गंभीर रूप सें घायल हो गया है।
घायल क़ो प्रशासन द्वारा तत्काल तमाड़ हॉस्पिटल भेजा गया। घायल क़ो सिर और पैर में गंभीर चोटें आयी है। दोनों तमाड़ के निवासी बताये जाते हैं।
तमाड़ के सामुदायिक अस्पताल (Community Hospital) में प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत गंभीर देख उसे बेहतर ईलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है।