तमिलनाडु के कई जिलों में जमकर हुई बारिश, स्कूल, कॉलेज और दफ्तर बंद

बिजली,पानी और Internet जैसी सेवाएं प्रभावित हुई और सड़कों पर पानी भर गया। लोगों का निकलना और वाहन चलाना कठिन दूभर हो गया है। ऐसे में Lockdown जैसे हालात बन गए है। प्रशासन ने स्कूल, कॉलेज और तमाम दफ्तरों को बंद कर दिया है।

News Aroma Media
2 Min Read

Heavy Rains In Tamil Nadu: Tamil Nadu के दक्षिणी जिलों में शनिवार और रविवार को भारी बारिश (Heavy Rain) हुई है। तिरुनेलवेली, नागरकोइल,तेनकासी, तूतीकोरिन और कन्याकुमारी जैसे कई जिले जलमग्न हो गए।

बिजली,पानी और Internet जैसी सेवाएं प्रभावित हुई और सड़कों पर पानी भर गया। लोगों का निकलना और वाहन चलाना कठिन दूभर हो गया है। ऐसे में Lockdown जैसे हालात बन गए है। प्रशासन ने स्कूल, कॉलेज और तमाम दफ्तरों को बंद कर दिया है।

तमिलनाडु के कई जिलों में जमकर हुई बारिश, स्कूल, कॉलेज और दफ्तर बंद - Heavy rains in many districts of Tamil Nadu, schools, colleges and offices closed

IMD ने सोमवार तक रेड अलर्ट जारी किया

चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से इस तरह के हालात बने हैं। Report के अनुसार मदुरै Railway Division ने दक्षिण की ओर जाने वाली चार ट्रेनों के Terminate होने के बाद Counter पर तैनात रहने और टिकटों के Refund की मांग को पूरा करने के लिए कोविलपट्टी में अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए हैं। फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम के सहयोग से बसों की व्यवस्था की गई है ।

बारिश का सबसे ज्यादा असर तमिलनाडु के चार जिलों तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन, तेनकासी और कन्याकुमारी में देखने को मिल रहा है। इन चारों जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। तमिलनाडु सरकार ने अत्यधिक बारिश के कारण सोमवार को तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन, तेनकासी और कन्याकुमारी जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

तमिलनाडु के कई जिलों में जमकर हुई बारिश, स्कूल, कॉलेज और दफ्तर बंद - Heavy rains in many districts of Tamil Nadu, schools, colleges and offices closed

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन और तेनकासी जिलों में सोमवार तक Red alert  जारी किया है, क्योंकि अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है और एक या दो स्थानों पर अत्यधिक बारिश होने की संभावना है।

वहीं खराब मौसम के कारण तमिलनाडु की ओर जाने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है और कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। जलभराव के कारण ट्रेन की पटरियां पानी में डूब गई हैं और पटरियों के आसपास मिट्टी भर गई है।

TAGGED:
Share This Article