Ferry Service Between India and Sri Lanka : PM मोदी (PM Modi) ने नागपट्टिनम और कांकेसंतुराई के बीच फेरी सेवा के शुभारंभ को भारत-श्रीलंका संबंधों (India-Sri Lanka relations) को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया है।
बता दें कि PM ने तमिलनाडु के नागपट्टिनम और श्रीलंका के कांकेसंथुराई के बीच फेरी सेवा के उद्घाटन समारोह (Opening Ceremony) में ये सब कहा।
भारत-श्रीलंका के संबंध
उन्होंने भारत-श्रीलंका के संबंधों पर कहा, ‘भारत और श्रीलंका संस्कृति, वाणिज्य और सभ्यता का गहरा इतिहास साझा करते हैं।
हम भारत और श्रीलंका के बीच राजनयिक और आर्थिक संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं। यह नौका सेवा उन सभी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को जीवंत बनाती है।’
पीएम मोदी ने कहा…
PM मोदी ने कहा, ‘कनेक्टिविटी के लिए हमारा दृष्टिकोण परिवहन क्षेत्र से परे हैं। UPI के कारण भारत में डिजिटल भुगतान जीवन का एक तरीका बन गया है, हम UPI और लंका पे को जोड़कर फिनटेक सेक्टर कनेक्टिविटी पर काम कर रहे हैं।’
S Jaishankar भी Video Conferencing के जरिए शामिल
केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) ने तमिलनाडु के नागापट्टिनम और श्रीलंका के कांकेसंतुराई के बीच फेरी सेवा को हरी झंडी दिखाई।
इस समारोह में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (Dr. S Jaishankar) भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। उन्होंने इस उद्घाटन को भारत और श्रीलंका के लोगों के बीच संपर्क के लिए एक बड़ा कदम बताया है।
श्रीलंका के राष्ट्रपति ने बताया…
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickramasinghe) ने इसे भारत-श्रीलंका के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है।
दोनों देशों के बीच की कनेक्टिविटी उत्तर में हो रहे युद्ध के कारण बाधित हो गया था, लेकिन अब फिर से एक बार कनेक्टिविटी को बढ़ाने का कार्य शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘मैंने इस बारे में PM मोदी से बात की थी और मैं उनका और भारतीय शिपिंग निगम (Indian Shipping Corporation) का उनके किरदार के लिए धन्यावाद करता हूं।’