गुमला: राजभवन रांची के समक्ष 12 नवंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का विरोध प्रदर्शन के लिए बिशुनपुर प्रखंड से जनार्दन टाना भगत के नेतृत्व में सैकड़ों टाना भगतों ने गुरुवार को प्रस्थान किया।
बिशुनपुर चौक स्थित बाबा कार्तिक उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ये लोग रांची के लिए रवाना हो गए।
जनार्दन टाना भगत ने बताया कि बिशुनपुर प्रखंड से टाना भगत समुदाय के साथ उरांव, महतो, असुर, लोहरा, बिरहोर, बृजिया, नगेसिया, खेरवार, महली सहित झारखंड के कोने कोने से आदिवासी समुदाय के लोग कूच करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा की झारखंड के सभी पांचवी अनुसूचित जिले में पारंपारिक स्वशासन व्यवस्था कायम है ।
इसके बावजूद केंद्र व राज्य सरकार द्वारा इन जिलों में पंचायती राज व्यवस्था थोपकर परंपरागत स्वशासन व्यवस्था की अनदेखा करते हुए आदिवासियों के साथ मजाक किया जा रहा है ।
सरकार आज तक जो भी किया सबके सामने है। आदिवासियों का विकास मात्र कागजों पर हो रह है । इसलिए टाना भगत समुदाय पंचायत चुनाव का पुरजोर विरोध करता है।
इस मौके पर विनय टाना भगत, महावीर उरांव, अनिल असुर , नंदलाल महतो, प्रतिमा भगत, मुन्नी भगत सहित कई लोग मौजूद थे।