रांची: थाना क्षेत्र के चूड़ी टोला में जमीन विवाद में चचेरे भाइयों के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद एक भाई ने रिवाल्कर (Rewalker) से गोली मारने का प्रयास किया।
घटना शनिवार की शाम पांच बजे की है। वहीं दूसरा भाई Revolver छीनकर अपनी पत्नी के साथ Auto से थाना पहुंचा।
मारपीट कर Rewalker कनपटी पर सटा दिया
थाना को दिए आवेदन में तौहीद खान ने बताया कि अंचल से जमीन की नापी के बाद वह चूड़ीटोला स्थित अपने घर के पास पहुंचा। उसी दौरान उसका चचेरा भाई हामिद खान पहुंचा और मारपीट कर रिवाल्वर (Rewalker) कनपटी पर सटा दिया।
इसी बीच तौहीद ने उससे Rewalker छीन लिया और उसे लेकर थाना पहुंच गया। मैगजीन (Magazine) में 7.65 MM की एक गाली लोड थी। कांके Police ने घायल तौहीद का कांके CHC में इलाज कराया। वहीं मामले की जांच में जुट गई है।