झारखंड

रांची BIT में वेल्डिंग के दौरान टैंकर फटा, एक की मौत, दो घायल

रांची: BIT मेसरा OP (BIT Mesra OP) क्षेत्र के चुट्टू रिंग रोड (Chuttu Ring Road) स्थित वेल्डिंग गैराज में शनिवार को वेल्डिंग (Welding) के दौरान गैराज में टैंकर फटने से संजू कुमार मल्लिक की मौत हो गयी है।

जबकि घटना में मोइनुद्दीन और माणिक गंभीर रूप से गायल हो गये हैं। दोनों घायलों का इलाज रिंग रोड स्थित निजी नर्सिंग होम (Sona Hospital) में चल रहा है।

दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

बताया जाता है कि अलकतरा ढोने वाले टैंकर कहीं लिकेज था। उसी की वेल्डिंग की जा रही थी। टैंकर में गैस भर जाने से टैंकर ब्लास्ट (Blast) हो गया।

OP प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि गैस टैंकर में मरम्मत का कार्य चल रहा था। इसी दौरान गैस टैंकर फट गया और एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker