अपने जमाने की टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुजा अस्पताल में भर्ती, उम्र संबंधी बीमारियों से…

फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में इलाज चल रहा है। इस बीच डॉक्टरों ने जानकारी दी है कि तनुजा की हालत में सुधार हो रहा है और चिंता की कोई बात नहीं है।

News Aroma Media
2 Min Read

Tanuja Health Update: Bollywood की दिग्गज अभिनेत्री रह चुकी तनुजा (Tanuja) को उनकी खराब सेहत के चलते Mumbai के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तनुजा को उम्र संबंधी कुछ बीमारियों के कारण जुहू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में इलाज चल रहा है। इस बीच डॉक्टरों ने जानकारी दी है कि तनुजा की हालत में सुधार हो रहा है और चिंता की कोई बात नहीं है। उम्र संबंधी कुछ बीमारियों के कारण उन्हें जुहू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपने जमाने की टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुजा अस्पताल में भर्ती, उम्र संबंधी बीमारियों से… - Tanuja, the top Bollywood actress of her time, admitted to the hospital, suffering from age related diseases…

बंगाली फिल्मों में भी किया है काम

मालूम हो कि तनुजा का जन्म 23 सितंबर 1943 को हुआ था। उन्होंने बेहद कम उम्र में अपनी Acting से सभी को हैरान कर दिया था। महज 16 साल की उम्र में तनुजा ने अपनी पहली फिल्म छबीली में काम किया। उनकी पहली फिल्म 1960 में रिलीज हुई थी। तनुजा ने न सिर्फ हिंदी बल्कि बंगाली फिल्मों में भी काम किया है।

अपने जमाने की टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुजा अस्पताल में भर्ती, उम्र संबंधी बीमारियों से… - Tanuja, the top Bollywood actress of her time, admitted to the hospital, suffering from age related diseases…

- Advertisement -
sikkim-ad

तनुजा समर्थ फिल्म निर्माता कुमारसेन समर्थ और अभिनेत्री शोभना समर्थ (Kumarsen Samarth and actress Shobhana Samarth) की बेटी हैं।

शोमू मुखर्जी और तनुजा की दो बेटियां हैं, काजोल मुखर्जी और तनीषा मुखर्जी। इनमें काजल आज Bollywood की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं और तनीषा मुखर्जी को खास पहचान नहीं मिल पाई।

TAGGED:
Share This Article