‘एक विलेन रिटर्न’ के बाद इस थ्रिलर फिल्म में नजर आयेंगी तारा सुतारिया

News Alert
1 Min Read

मुंबई: ‘एक विलेन रिटर्न’ (‘Ek Villain Returns’) के बाद फिल्म अभिनेत्री तारा सुतारिया की एक और फिल्म का ऐलान मेकर्स ने सोमवार को कर दिया है।

स्टार स्टूडियोज और सिने1 स्टूडियोज ने तारा सुतारिया के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट ‘अपूर्वा’ की घोषणा की है, जो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी ।

‘अपूर्वा’ तारा सुतारिया की पहली सोलो फिल्म होगी। तारा सुतारिया (Tara Sutaria) भी अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

तारा ने इस फिल्म की जानकारी सोशल मीडिया (Social Media) के जरिये फैंस को देते हुए लिखा-‘फियरलेस का एक नया चेहरा है और उसका नाम है अपूर्वा।

फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी

मैं इतनी मजबूत, शक्तिशाली लड़की की भूमिका निभाने के लिए बहुत सम्मानित और रोमांचित हूं। अपूर्वा परेशानियों के साथ अस्तित्व का खेल है। दिल दहला देने वाली कहानी, जो आपको अंत तक बांधे रखेगी।’

- Advertisement -
sikkim-ad

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की पूरी कहानी तारा सुतरिया की इर्द -गिर्द घूमती नजर आयेगी। फिल्म में तारा बिल्कुल अलग और नए अवतार में नजर आयेंगी।

हालांकि फिल्म (Film) के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।

Share This Article