रांची: जल जीवन मिशन के तहत मंगलवार को कांके स्थित विश्व सभागार में जिलास्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन और वर्ष 2024 तक सभी परिवारों को नल से जल मुहैया कराने पर चर्चा की गई।
जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने बताया कि कार्यशाला में जल जीवन मिशन के उद्देश्य और एक्शन प्लान के बारे में सभी स्टेकहोल्डर्स को अवगत कराया गया और उन्हें इस मिशन को जन आंदोलन के रूप में धरातल पर उतारने के लिए मोटिवेट किया गया।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 तक सभी परिवारों को नल से जल मुहैया कराने के लिए टारगेट सेट किया गया है, लोग जागरूक होंगे तो लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है।
उन्होंने इसके लिए सभी स्टेकहोल्डर के योगदान को अहम बताया। कार्यशाला के दौरान जल जीवन मिशन के तहत रांची जिले में किए गए अब तक कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त छवि रंजन ने बताया वर्ष 2024 तक हर घर तक नल से जल पहुंचाने की कार्य योजना है।
इसमें कन्वर्जन भी कंपोनेंट है।
डीएमएफटी, एससीए, 15वें वित्त आयोग से भी योजनाओं को कन्वर्स करना है। उन्होंने बताया कि जहां भी गैप होगा, वहां अन्य स्रोतों से विभाग के स्तर से कार्रवाई की जाएगी।