कश्मीर में लक्षित हत्याएं चुनौती बनी रहेंगी: DGP

News Aroma Media
1 Min Read

जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने मंगलवार को कहा कि जब तक घाटी में आतंकियों की मौजूदगी है, तब तक निशाना बनाकर की जाने वालीं हत्याएं सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बनी रहेंगी।

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने के लिए सुरक्षा बल सीमा पर सतर्कता बरत रहे हैं।

सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ” लक्षित हत्याएं कब एक चुनौती नहीं थी? जब तक आतंकवादियों, बंदूकों की मौजूदगी और पाकिस्तान की संलिप्तता है, तब तक ये (लक्षित हत्याएं) चुनौती हमेशा रहेगी।”

उन्होंने कहा, ”आतंकवादी और उनके आका हर जगह मौजूद हैं। इस तरह की घटनाएं ( ग्रेनेड हमला और लक्षित हत्याएं) उनकी (आतंकियों) गतिविधियों के कारण होती हैं।”

जम्मू, कठुआ और सांबा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में गश्त के लिए पुलिसकर्मियों को मोटरसाइकिल और स्कूटर की चाबी सौंपने के बाद डीजीपी ने कहा कि बड़ी संख्या में आतंकियों को मार गिराया गया है। सिंह ने सीमा गश्त और शहर में महिला दस्ते के वाहनों को हरी झंडी भी दिखाई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article