Tata Altroz टर्बो पेट्रोल नए साल में होगी लॉन्च, 13 जनवरी 2021 की तारीख तय

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: स्वदेशी कंपनी टाटा मोटर्स की हैचबैक कार टाटा अल्ट्रॉज Tata Altroz नए साल में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लांच होगी। यह कार नए कलर ऑप्शन में होगी।

लोगों को इस प्रीमियम एसयूवी के टर्बो पेट्रोल वेरियंट का लंबे समय से इंतजार है। कंपनी ने अब साफ कर दिया है कि इस को 13 जनवरी 2021 को लॉन्च कर दिया जाएगा।

हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, जो कि नए कलर ऑप्शन में थी।

 टाटा अल्ट्रॉज टर्बो पेट्रोल वेरियंट के रियर में टर्बो बैज देखने को मिलेगा, जिससे लोगों को पता चल पाएगा कि यह अल्ट्रॉज का टर्बो वेरियंट है। इस कार की मारुति बलेनो और हयूदै आई20 से टक्कर होगी।

टाटा अल्ट्रॉज टर्बो पेट्रोल वेरियंट में किसी तरह का कॉस्मेटिक बदलाव देखने को नहीं मिलेगा और यह मौजूदा कार की तरह ही होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

Tata Altroz - Explore Altroz Reviews, Images, Interiors, Exteriors & More

इसका एक्सटीरियर तो पहले जैसा ही रहेगा, लेकिन इंटीरियर में छोटे-मोटे बदवाल देखने को मिल सकते हैं।

टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रॉज के टर्बो पेट्रोल वेरियंट को नए ब्लू कलर ऑप्शन के साथ भी लॉन्च करने वाली है। टाटा मोटर्स टाटा अल्ट्रॉज टर्बो पेट्रोल  को एक्सटी, एक्सटी(ओ), एक्सझेड और एक्सझेड(ओ) जैसे 4 ट्रिम में लॉन्च कर सकती है, जिनकी कीमत 8 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

टाटा अल्ट्रॉज टर्बो पेट्रोल इंजन पावर की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर 3 सिलिंडर रेवोट्रान टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि टाटा मोटर्स की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सान पेट्रोल में भी है।

यह इंजन 5500 आरपीएम पर 109 बीएचपी की पावर और 1500-5500 आरपीएम पर 140 एनएम तक का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यहां बता दें कि फिलहाल टाटा अल्ट्रॉज 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर 4 सिलिंडर डीजल इंजन ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

टाटा अगले साल कई धांसू कार लॉन्च करने वाली है, जो कि माइक्रो एसयूवी, कॉम्पैक्ट एसयूवी और फुल साइज एसयूवी सेगमेंट की होंगी। साल 2021 में टाटा हेरियर 7सीटर, टाटा गे‎विटास, टाटा एचबीएक्स समेत कई और भी कारें लॉन्च होने वाली है।

टाटा मोटर्स अल्ट्ऱॉज का इलेक्ट्रिक वेरियंट भी लॉन्च करने वाली है। टाटा अल्ट्रॉज टर्बो पेट्रोल वेरियंट को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसे 7 स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में भी लॉन्च किया जा सकता है।

Share This Article