Tata Cars April 2024 Discount: टाटा मोटर्स (Tata Motors) इस साल वित्त वर्ष 2024-25 में कारों की बिक्री में रेकॉर्डतोड़ बिक्री की कोशिश में है और इसमें Dealership स्तर पर मिलने वाले ऑफर्स की बड़ी भूमिका होती है।
अप्रैल 2024 की टाटा मोटर्स कारों के डिस्काउंट-ऑफर्स की जानकारी सामने आ गई है, ऐसे में हमारी कोशिश रहती है कि आपको सही समय पर सटीक जानकारी मिले, जिससे कि कार खरीदते समय सही छूट और अन्य ऑफर्स का आप सही से लाभ उठा सकें।
यूं तो टाटा मोटर्स के पिछले साल के Stock भी बचे हैं और कंपनी Nexon, Altroz, Harrier, Safari, Tiago और टियोग जैसी Popular गाड़ियों के Manufacturing Year 2023 पर और ज्यादा लाभ दे रही है, लेकिन आपके ऊपर है कि आप पुराने स्टॉक की गाड़ी खरीदना चाहते हैं या इस साल की। हम फिलहाल आपको इस साल के स्टॉप की कारों के डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में बताते हैं।
टाटा ऑल्ट्रोज पर कितना फायदा
Tata Motors की Premium Hatchback Altroz के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स पर कुल 35000 रुपये तक का फायदा हो सकता है। इनमें 25000 रुपये कंज्यूमर डिस्काउंट के रूप में है औक 10 हजार रुपये एक्सचेंज या स्क्रैपेज डिस्काउंट के रूप में है।
वहीं,ऑल्ट्रोज के Diesel Variants पर भी 35000 रुपये तक का फायदा ग्राहकों को मिल सकता है। ऑल्ट्रोज के CNG ऑप्शन और DCA ट्रांसमिशन से लैस वेरिएंट्स पर 10 हजार रुपये Consumer Discount के साथ ही 10 हजार रुपये एक्सचेंज या Scrappage Discount के रूप में मिलेंगे।
टाटा नेक्सॉन पर कितना मिलेगा?
टाटा मोटर्स की लंबे समय तक टॉप सेलिंग कार रही नेक्सॉन के पेट्रोल और Diesel Variants पर इस महीने ग्राहकों को डीलरशिप लेवल पर सिर्फ 15000 रुपये का फायदा मिलेगा, जो कि एक्सचेंज या स्क्रैपेज डिस्काउंट के रूप में है।
टाटा टियागो पर कितना फायदा?
टाटा मोटर्स की एंट्री लेवल कार टियागो के CNG मॉडल में सभी मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर 15 हजार रुपये Consumer Discount के साथ ही 10 हजार रुपये स्क्रैपेज या Exchange Discount भी मिलेगा।
वहीं, टियागो पेट्रोल के एक्सटी (Optional), एक्सटी और एक्सजेड प्लस वेरिएंट पर 35000 रुपये Consumer Discount के साथ ही 10 हजार रुपये एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस के रूप में मिलेगा। टियागो पेट्रोल के बाकी सारे वेरिएंट पर कुल 35000 रुपये तक का फायदा मिलेगा, जिनमें 25 हजार रुपये Consumer Discount और 10 हजार रुपये एक्सचेंज डिस्काउंट के रूप में है।
टाटा टिगोर पर क्या कुछ मिलेगा?
Tata Motors की Compact Sedan Tigor के सीएनजी वेरिएंट्स पर 20 हजार रुपये कंज्यूमर डिस्काउंट मिलेगा और 10 हजार रुपये एक्सचेंज डिस्काउंट के रूप में है।
इससे बाद टिगोर पेट्रोल ऑप्शन में एक्सजेड प्लस और XM Variant पर 30 हजार रुपये Consumer Discount और 10 हजार रुपये Scrappage Discount, यानी कुल 40 हजार रुपये का फायदा मिलेगा।
इससे बाद टिगोर के बाकी वेरिएंट्स पर 20 हजार रुपये Consumer Discount और 10 हजार रुपये Exchange Discount के रूप में, यानी कुल 30 हजार का फायदा मिलेगा।।