नई दिल्ली : टाटा ग्रुप की योजना ऑनलाइन कारोबार के लिए एक सुपर ऐप लॉन्च करने की है, जिसमें बिगबास्केट के घरेलू सामान और ग्रॉसरी प्रोडक्ट्स की बड़ी रेंज को जोड़ा जाएगा।
इससे टाटा को एक बड़ा यूजर बेस मिलेगा। कोरोना महामारी के कारण देशभर में ग्रॉसरी की ऑनलाइन बिक्री में खासा उछाल आया है।
टाटा की रणनीति भारत के ई-कॉमर्स बाजार में खुद को मजबूत करने की है।
इससे रिलायंस और अमेजन समेत दूसरी दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों को टक्कर मिलेगी, क्योंकि सुपर ऐप के जरिए टाटा ग्रुप फाइनेंशियल, ग्रॉसरी सहित अन्य कंज्यूमर फ्रेंडली सर्विसेस मुहैया कराएगा।
बिगबास्केट में चीन की रिटेल कंपनी अलीबाबा की हिस्सेदारी 29 फीसदी है, जिसे वह बेचना चाहती है।
बिगबास्केट के दूसरे बड़े निवेशकों में अबराज ग्रुप (16.3 फीसदी), एसेंट कैपिटल (8.6 फीसदी), हेलियॉन वेंचर पार्टनर्स (7 फीसदी), बेसेम्मर वेंचर पार्टनर्स (6.2 फीसदी), मिराई एस्सेट नवर एशिया (5 फीसदी), इंटनरेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (4.1 फीसदी) हैं।