क्रैश टेस्ट से गुजरने वाली टाटा की बन गई यह पहली कार, दिसंबर में ही BNCAP में…

गौरतलब है ‎कि इससे पहले हैरियर को GNCAP के क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। हालां‎कि हैरियर के फेसलिफ्ट मॉडल को इसी साल सितंबर में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया था

News Aroma Media
2 Min Read

Tata Harrier crash Test: Tata Harrier BNCAP क्रैश टेस्ट से गुजरने वाली देश की पहली कार होगी। बताया जा रहा है ‎कि टाटा है‎रियर (Tata Harrier) के फेसलिफ्ट मॉडल  का क्रैश टेस्ट BNCAP में दिसंबर के दौरान ही किया जाएगा।

गौरतलब है ‎कि इससे पहले हैरियर को GNCAP के क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। हालां‎कि हैरियर के Facelift Model  को इसी साल सितंबर में इंडियन मार्केट (Indian Market) में लॉन्च किया गया था।

सवारी की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग (6 एयरबैग स्टैंडर्ड), हिल असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर खासतौर से दिए गए हैं।

इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है जिसके तहत अब इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल (Adaptive Cruise Control) फीचर भी उपलब्ध है। इसके इंजन की बात करें तो हैरियर फेसलिफ्ट में 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 170 PS की पावर और 350 NM का टॉर्क जनरेट करता है।

क्रैश टेस्ट से गुजरने वाली टाटा की बन गई यह पहली कार, दिसंबर में ही BNCAP में… - This became the first Tata car to undergo crash test, passed the test in BNCAP in December itself…

- Advertisement -
sikkim-ad

BNCAP क्रैश टेस्ट के दौरान कार का क्रैश टेस्ट किया जाएगा

इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-सपीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (Automatic Gearbox) का विकल्प रखा गया है। इसके मैनुअल वेरिएंट में 16.80 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक में 14.60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

क्रैश टेस्ट से गुजरने वाली टाटा की बन गई यह पहली कार, दिसंबर में ही BNCAP में… - This became the first Tata car to undergo crash test, passed the test in BNCAP in December itself…

अपनी खुद की कार क्रैश टेस्टिंग एजेंसी (Car Crash Testing Agency) रखने वाला भारत अब दुनिया का पांचवा देश हो गया है। इससे पहले अमेरिका, दक्षिण कोरिया, चीन और जापान में क्रैश टेस्ट किए जाते थे।

वहीं भारत की गाड़ियों को GNCAP की ओर से ही टेस्ट किया जाता था। BNCAP क्रैश टेस्ट के दौरान कार का क्रैश टेस्ट (Crash Test) किया जाएगा। इस दौरान इसमें फ्रंट इम्पैक्ट, साइड पोल इम्पैक्ट, साइड बैरियर इम्पैक्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल को जांचा-परखा जाएगा।

Share This Article