Tata हैरियर फेसलिफ्ट कार के फीचर्स लाजवाब, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग…

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग (6 एयरबैग स्टैंडर्ड), हिल असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर दिए गए हैं

News Aroma Media
3 Min Read

Tata Harrier Facelift Car : स्वदेशी कंपनी TATA की Harrier Facelift को अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया गया था। नई हैरियर (New Harrier) अपने सेगमेंट में सबसे Updated Features से लैस है।

हैरियर फेसलिफ्ट (Harrier Facelift) में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी (Wireless Android Auto and Apple CarPlay connectivity) को सपोर्ट करने वाला 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।

इसके अलावा इसमें मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, डुअल-जोन ऑटोमैटिक AC, हवादार फ्रंट सीटें, 6-वे पावर ड्राइवर सीट, 4-वे पावर्ड को-ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ (मूड लाइटिंग के साथ), जेस्चर इनेबल्ड टेलगेट और एयर प्योरिफायर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग (6 एयरबैग स्टैंडर्ड), हिल असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर दिए गए हैं।

इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है जिसके तहत अब इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल फीचर (Adaptive Cruise Control Feature) भी मिलता है। नई टाटा हैरियर को चार वेरिएंट – स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और फीयरलेस में पेश किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Tata हैरियर फेसलिफ्ट कार के फीचर्स लाजवाब, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग… - Features of Tata Harrier facelift car are amazing, multi-color ambient lighting…

14.60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलने का दावा किया गया

इस SUV में आपको 7 कलर ऑप्शन, सनलिट Yellow, Coral Red, Pebble Gray, lunar white, oberon BLA, seaweed Green और Ash Gray भी मिलेंगे।

इंजन की बात करें तो, हैरियर फेसलिफ्ट में 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 170 PS की पॉवर और 350 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-सपीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (Automatic Gearbox) का विकल्प मिलता है।

Tata हैरियर फेसलिफ्ट कार के फीचर्स लाजवाब, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग… - Features of Tata Harrier facelift car are amazing, multi-color ambient lighting…

अगर माइलेज की बात करें तो इसके मैनुअल वेरिएंट में 16.80 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक में 14.60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलने का दावा किया गया है।

इसकी कीमत 15.49 लाख रुपये (Ex-शोरूम) से शुरू होती है। वहीं टॉप वैरिएंट की कीमत 26.44 लाख रुपये (Ex-शोरूम) तक जाती है। सफारी फेसलिफ्ट की बुकिंग कंपनी की Official Website  पर 25,000 रुपये के Token Amount में शुरू की गई है।

Share This Article