TATA Micro SUV Punch : TATA की माइक्रो SUV PUNCH को इसका डिजाइन और फीचर्स बेहद खास बनाते हैं। अब खबर है कि इसे और ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए इसके इंस्ट्रूमेंटेशन (Instrumentation) डिपार्टमेंट में नया फीचर जोड़ा गया है।
टाटा पंच के नए CNG वेरिएंट में 4-इंच की बड़ी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन पेश की जाने की योजना है। यह कार निर्माता 4 इंच की डिजिटल स्क्रीन को मानक रूप में पूरी पंच की रेंज में उपलब्ध कराएगी। यह चार इंच का डिजिटल स्क्रीन इसके सीएनजी संस्करण (CNG version) में पहले दिया जा चुका है।
5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मानक के तौर पर दिया गया
इसमें 1.2 लीटर का Revotron engine दिया गया है। इसका इंजन 6000 RPM पर 86 PS का अधिकतम पावर और 3300 RPMपर 113 NM का शीर्ष टॉर्क बनाता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल (manual) गियरबॉक्स मानक के तौर पर दिया गया है।