TATA Motors Cars : स्वदेशी कंपनी TATA Motors Market में Hatchback, Sedan और SUV गाड़ियों की बिक्री कर रही है। कंपनी की किसी भी Car की Crash Test Rating 4-स्टार से कम नहीं है। Features हों या Safety, आजकल Tata Motors की कारें हर मामले में झंडे गाड़ रही हैं।
Tata की सबसे किफायती कार ‘Tiago’ में भी 4-स्टार की Safety Rating मिलती है। हालांकि, Tata की एक किफायती Car ऐसी भी है जो Features और Safety के मामले में 25 लाख की गाड़ियों को भी टक्कर देती है।
5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार
जी हां, हम बात कर रहे हैं Tata की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली Sub-Compact SUV Nexon के बारे में जो Indian Market में अपनी शानदार लुक, Advanced Features और Segment में बेहतरीन Safety Features के साथ आती है।
Tata Motors बेहतरीन बिल्ड Quality वाली कारें बनाने के लिए जानी जाती है। कंपनी की इस खासियत की झलक Nexon में भी देखने को मिलती है।कंपनी ने इसे Alpha Platform पर तैयार किया है।वहीं इसमें Impact 2.0 डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है। Tata Motors अपनी Alpha Platform का इस्तेमाल अल्ट्रोज हैचबैक (Altroz hatchback) में भी कर रही है।
सेफ्टी रेटिंग Harrier के बराबर
इस Platform के साथ दोनों ही कारें ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट (NCAP Crash Test) में 5-स्टार रेटिंग लाने में कामयाब रही हैं। Tata Nexon की सेफ्टी रेटिंग और सेफ्टी फीचर्स कंपनी की Premium SUV हैरियर (Harrier) SUV के बराबर है।
लैंड रोवर (Land Rover) के ओमेगा आर्क प्लेटफॉर्म (Omega Arch Platform) पर तैयार की गई Harrier को भी ग्लोबल NCAP टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। सेफ्टी और Build Quality के नजरिये से देखें तो दोनों ही Nexon कम कीमत में भी Harrier के बराबर Passenger Safety Offer करती है।कंपनी ने सिर्फ कार के बाहरी Design ही नहीं बल्कि Interior को भी पूरी तरह से Update कर दिया है।
Car के अंदर…
Car के अंदर अब नया 2-Spoke Steering Wheel, Dashboard Layout और Interior Color मिलता है। Nexon का Facelift Version लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यह कार अंदर और बाहर Cosmetic और Feature Update के साथ आ रही है। इसमें नए Design का Split Led Headlight Setup, Front और बैक Bumper के साथ नया LED टेल लाइट (New Led Tail Light) दिया गया है।