नई दिल्ली: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बड़ा हाथ मारते हुए ब्लूस्मार्ट इलेक्ट्रिक मोबिलिटी से 10,000 एक्सप्रेस-टी ईवी इकाइयों की आपूर्ति का ऑर्डर हासिल किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि 10,000 इकाइयों का यह सौदा भारत का अब तक का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बेड़े का ऑर्डर है।
यह ऑर्डर, दोनों कंपनियों के बीच पिछले साल अक्टूबर में 3,500 एक्सप्रेस-टी ईवी (Express-T EV) की आपूर्ति के लिए हुए सौदे के अतिरिक्त है। इनकी आपूर्ति जल्द शुरू होगी।
टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘टाटा मोटर्स क्षेत्र के तेजी से विद्युतीकरण की दिशा में सक्रियता से कदम बढ़ा रही है।
और यह खुशी की बात है कि जानेमाने फ्लीट एग्रिगेटर (Fleet Aggregator) हरित परिवहन को बढ़ावा देने के लिए हमारे साथ हैं।’
उन्होंने कहा कि कंपनी को ब्लूस्मार्ट इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Bluesmart Electric Mobility) के साथ जुड़ाव जारी रखने की खुशी है और इसके तहत 10,000 एक्सप्रेस-टी ईवी को देशभर में तैनात किया जाएगा।