जमशेदपुर : मंगलवार को टाटा मोटर्स कान्वाई चालकों ने टाटा मोटर्स की चेचिस बुकिंग बंद करा दी। कहा कि जब तक टाटा मोटर्स प्रबंधन मृत (कान्वाई चालक) दिनेश पांडे के आश्रितों को 20 लाख रुपए मुआवजा नहीं देगा, तब तक न तो दिनेश पांडे का दाह संस्कार किया जाएगा, न ही चेचिस की बुकिंग होगी।
बता दें कि जमशेदपुर से बिलासपुर चेचिस ले जाने के क्रम में 3 सितंबर की सुबह चार बजे जांजगीर मुकुंद चौक के पास कान्वाई चालकों के नेता दिनेश पांडे की चेचिस आगे चल रही चेचिस से टकरा गई थी। इस हादसे में उनकी मौत हो गई थी। फिलहाल शव को टाटा मोटर्स अस्पताल के शीतगृह में रखा गया है।
नहीं किया जाता सुरक्षा मानकों का पालन
चालक संघ के नेता ज्ञान सागर प्रसाद ने कहा कि देश व विदेश में टाटा ग्रुप की एक अलग पहचान है। टाटा ग्रुप द्वारा कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता भी दिखती है।
टाटा ग्रुप का अभिन्न अंग टाटा मोटर्स द्वारा सुरक्षा के मानकों का पालन नहीं किया जाता है। कान्वाई चालकों की मौत पर उनके परिवार को कोई मुआवजा नहीं मिलता है। इस कारण उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो जाता है। इस सिस्टम को बदलना होगा।