टाटा मोटर्स की कारों की कीमत में इतनी बड़ी कटौती, खरीदना है तो जल्दी खरीदें…

Central Desk
1 Min Read

Tata Motors Electric Cars: टाटा मोटर्स (Tata Motors ) ने मंगलवार को अपनी इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) की कीमतों में 1.20 लाख रुपए तक की कटौती की।

कंपनी ने Electric वाहनों की बैटरी सेल की लागत में गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं (Consumers) को दिया है।

tata-motors-electric-cars-such-a-huge-reduction-in-the-price-of-tata-motors-cars-if-you-want-to-buy-then-buy-soon

Tata Passenger Electric Mobility अब अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली Nexon EV को 20,000 रुपये कम कर 14.5 लाख रुपये में बेचेगी, जबकि इसकी छोटी Electric Car Tiago की कीमत 70,000 रुपये कम हो गई है। लॉन्ग रेंज  की कीमत अब 16.99 लाख रुपए से शुरू होगी।

tata-motors-electric-cars-such-a-huge-reduction-in-the-price-of-tata-motors-cars-if-you-want-to-buy-then-buy-soon

- Advertisement -
sikkim-ad

TPG समर्थित कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक श्रीवत्स ने कहा, “हाल ही में बैटरी सेल की कीमतों में नरमी आई है। निकट भविष्य में संभावित कमी पर विचार करते हुए हमने सक्रिय रूप से लाभ को सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने का विकल्प चुना है।”

Share This Article