टाटा मोटर्स ने लॉन्च की Altroz का CNG वेरिएंट कार, एक आवाज से खुलेगा सनरूफ, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

इस फीचर के साथ यह देश की पहली सीएनजी कार है, हालांकि इससे आपको कार के बूट स्पेस में जगह की कमी महसूस नहीं होगी

News Aroma Media
3 Min Read

TATA Motors Altroz CNG : टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने पिछले महीने ही भारत में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Altroz का CNG वेरिएंट लॉन्च किया है। इस कार की शुरुआती कीमत 7.55 लाख रुपये (Ex-showroom) है।

खास बात यह है कि इस कार में डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी (Dual Cylinder Technology) दी गई है। इस फीचर के साथ यह देश की पहली CNG कार है। हालांकि इससे आपको कार के बूट स्पेस में जगह की कमी महसूस नहीं होगी।

टाटा मोटर्स ने लॉन्च की Altroz का CNG वेरिएंट कार, एक आवाज से खुलेगा सनरूफ, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स-Tata Motors launches CNG variant of Altroz ​​car, sunroof will open with one voice, many great features will be available

कार में क्या कुछ है ख़ास?

Design के मामले में यह पेट्रोल मॉडल जैसी ही दिखती है। एक्सटीरियर (Exterior) में कोई बदलाव नहीं है। इसमें बस ‘iCNG’ बैजिंग दी गई है। कंपनी ने इसमें 30-30 लीटर के दो सीएनजी टैंक दिए हैं जो बूट में एक प्लेट के नीचे जगह दी गई है।

आपको कार में करीब 210 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। यहां तक कि Altroz के मुकाबले इसमें थोड़ा सा स्पेस कम हो जाता है, जिससे बूट स्पेस तकरीबन 135 लीटर कम होता है लेकिन इसमें भी 345 लीटर का बूट मिलता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

टाटा मोटर्स ने लॉन्च की Altroz का CNG वेरिएंट कार, एक आवाज से खुलेगा सनरूफ, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स-Tata Motors launches CNG variant of Altroz ​​car, sunroof will open with one voice, many great features will be available

1.2 लीटर का रेवोट्रॉन बाई-फ्यूल इंजन

इस कार में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन बाई-फ्यूल (Revotron bi-fuel) इंजन दिया गया है जो पेट्रोल मोड में 88 PS की पावर और 115 NM का पीक पावर और टॉर्क (Peak Power and Torque) उत्पन्न करता है। वहीं CNG मोड में यह इंजन 73।5 PS की पावर और 103 NM का टॉर्क उत्पन्न करता है।

एक आवाज से खुलेगा सनरूफ

इस CNG कार में वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ (Voice Assisted Electric Sunroof) मिलता है। यानी आप एक आवाज से सनरूफ खोल सकते हैं और बंद कर सकते हैं। यह प्रीमियम हैचबैक CNG  कार में एक बेहतरीन फीचर है। इसके अलावा, इस कार में कई सुरक्षा फीचर भी हैं, जो कि एक CNG कार से उम्मीद किया जाता है।

टाटा मोटर्स ने लॉन्च की Altroz का CNG वेरिएंट कार, एक आवाज से खुलेगा सनरूफ, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स-Tata Motors launches CNG variant of Altroz ​​car, sunroof will open with one voice, many great features will be available

शानदार है सेफ्टी फीचर्स

इस CNG कार में कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसके फ्यूल लीड में एक माइक्रो स्विच (Micro Switch) है, जो CNG भरवाते समय कार के इग्निशन को बंद कर देता है। इस कार का रेगुलर पेट्रोल-डीजल मॉडल देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक कार है।

टाटा मोटर्स ने लॉन्च की Altroz का CNG वेरिएंट कार, एक आवाज से खुलेगा सनरूफ, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स-Tata Motors launches CNG variant of Altroz ​​car, sunroof will open with one voice, many great features will be available

जो ग्लोबल NCAP में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त कर चुकी है। इसलिए, इसके CNG वेरिएंट से भी उम्मीदें हैं। इस कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।

TAGGED:
Share This Article