ऑटो

टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया SUV सफारी का नया फेसलिफ्ट मॉडल, जानिए प्राइस…

Tata Safari 2023 Launched: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने आज घरेलू बाजार में अपनी मशहूर SUV Safari के नए फेसलिफ्ट मॉडल (Facelift Model) को लॉन्च किया है।

आकर्षक लुक और दमदार फीचर्स से लैस नई Tata Safari की शुरुआती कीमत 16.19 लाख रुपये तय की गई है जो कि Top Model के लिए 25.49 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है।

टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया SUV सफारी का नया फेसलिफ्ट मॉडल, जानिए प्राइस…-Tata Motors launches new facelift model of SUV Safari, know the price…

नई Tata Safari कैसी है

Tata Safari के नए जेनरेशन मॉडल को कंपनी ने कई बड़े बदलाव के साथ पेश किया है, जहां ये SUV Advanced Features से लैस हुई है वहीं इसका माइलेज भी पहले से बढ़ गया है।

कंपनी ने 2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो कि 170PS की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

ऑटोमैटिक गियरबॉक्स केवल एडवेंचर+ वेरिएंट (Automatic gearbox only Adventure+ variant) से ही उपलब्ध है। इसमें तीन टेरेन रिस्पॉन्स मोड – नॉर्मल, रफ और वेट – और तीन ड्राइविंग मोड (इको, सिटी और स्पोर्ट) भी मिलते हैं।

टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया SUV सफारी का नया फेसलिफ्ट मॉडल, जानिए प्राइस…-Tata Motors launches new facelift model of SUV Safari, know the price…

इंटीरियर और दमदार फीचर्स

टाटा सफारी (Tata Safari) के इंटीरियर में 12.3 इंच के बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम और नेविगेशन (Infotainment System and Navigation) के साथ एक नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक नया Design किया गया डैशबोर्ड मिलता है।

स्टीयरिंग व्हील का डिज़ाइन भी बदल दिया गया है, कार में अब बैकलिट लोगो के साथ 4-स्पोक अलॉय व्हील मिलता है।

इसके अलावा HVAC कंट्रोल के लिए एक टच-बेस्ड पैनल, एक 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक वेरिएंट के लिए एक नया ड्राइव सेलेक्टर और रोटरी नॉब (Drive Selector and Rotary Knob) शामिल है।

इसमें डिजिटल डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पहली और दूसरी पंक्ति के लिए वेंटिलेटेड सीटें, 10-स्पीकर जेबीएल-ट्यून साउंड सिस्टम, रियर विंडो शेड्स (JBL-Tuned Sound system, Rear Window Shades) मिलते हैं।

टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया SUV सफारी का नया फेसलिफ्ट मॉडल, जानिए प्राइस…-Tata Motors launches new facelift model of SUV Safari, know the price…

कैसी है सेफ्टी फीचर्स

नई Tata Safari सेफ्टी के लिहाज से भी बेहद शानदार है। कंपनी का दावा है कि, एडल्ट सेफ्टी (Adult Safety) में नई सफारी को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 34 में से 33.05 प्वाइंट मिले हैं। वहीं चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 45 स्कोर मिले हैं। कुल मिलाकर ये SUV 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है।

सेफ़्टी फीचर्स (Safety Features) के तौर पर इसमें 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, पैडल शिफ्टर्स, एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक पावर्ड टेलगेट और बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग दिया गया है।

हालांकि टॉप वेरिएंट में 7 एयरबैग का विकल्प मिलता है। कंपनी ने इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) को भी शामिल किया है जो कि इसके Safety को और भी बेहतर बनाता है।

टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया SUV सफारी का नया फेसलिफ्ट मॉडल, जानिए प्राइस…-Tata Motors launches new facelift model of SUV Safari, know the price…

SUV कितना देती है

टाटा मोटर्स ने नए ‘पर्सोना-बेस्ड’ (‘Persona-Based’) ट्रिम नामों को अपनाने के लिए पुराने वेरिएंट के नामों को हटा दिया है। नई Tata Safari चार मुख्य ट्रिम्स में उपलब्ध है।

जिसमें स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और एक्म्प्लिश्ड (Smart, Pure, Adventure and Accomplished) शामिल है। कंपनी का दावा है कि, टाटा सफारी का मैनुअल वेरिएंट 16.30 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 14.50 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है।

टाटा सफारी में अब SUV की पूरी लंबाई में चलने वाले LED डे-टाइम-रनिंग लाइट्स (DRL’s)। इसके अलावा, SUV को ग्रिल को नया Design दिया गया है और इसमें नए हेडलैम्प के लिए एक नया आयताकार हाउजिंग दिया गया है।

Led Strip से जुड़े टेल लैंप को भी नया डिज़ाइन इिया गया है। इसके अलावा, कार में अलॉय व्हील, रियर स्किड प्लेट और कार के किनारे पर उभरे सफारी बैज (Safari Badge) के लिए एक नया Design मिलता है।

Leave a Reply

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/newsarom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/newsarom/public_html/wp-content/plugins/optimole-wp/inc/manager.php on line 707