Tata Motors ने लॉन्च किया नए Kaziranga स्पेशल एडिशन,जानें क्या है इसमें खास

News Aroma Media

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने पंच और सफारी जैसे एसयूवी मॉडलों के विशेष काजीरंगा (Kaziranga) संस्करण को बुधवार को बाजार में उतारा। इनकी शोरूम कीमत 8.58 लाख रुपये से 20.99 लाख रुपये तक है।

माइक्रो एसयूवी के रूप में कुछ महीने पहले ही उतारे गए ‘पंच’ मॉडल के ‘अनटेम्ड काजीरंगा संस्करण’ की कीमत 8.58 लाख रुपये रखी गई है। वहीं कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन में यह खास संस्करण 11.78 लाख रुपये में मिलेगा।

इसके अलावा टाटा मोटर्स ने अपने एसयूवी मॉडल हैरियर का खास संस्करण 20.4 लाख रुपये और सफारी का खास संस्करण 20.99 लाख रुपये में बाजार में उतारने की घोषणा की है।

कंपनी ने कहा कि नए संस्करण के वाहनों की बुकिंग शुरू हो गई है। कंपनी की अधिकृत डीलरशिप पर काजीरंगा संस्करण उपलब्ध होगा।

Tata Motors ने लॉन्च किया नए Kaziranga स्पेशल एडिशन,जानें क्या है इसमें खास

टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राजन अंबा ने कहा, ‘‘एसयूवी गाड़ियों के प्रति झुकाव दुनियाभर में बढ़ रहा है और भारत में भी यही स्थिति है।

हम अपनी नई फॉरेवर श्रेणी वाली एसयूवी गाड़ियों के दम पर इसका हिस्सा हैं। काजीरंगा संस्करण एक सींग वाले राइनो पर आधारित है जो अपनी ताकत एवं दमखम के लिए मशहूर है।’’

भारत में एसयूवी गाड़ियों का बाजार वर्ष 2021-22 में बढ़कर 12 लाख इकाई हो जाने का अनुमान है जबकि वर्ष 2020-21 में यह 8.5 लाख इकाई रहा था। इस श्रेणी में टाटा मोटर्स की दमदार मौजूदगी है।

Tata Motors ने लॉन्च किया नए Kaziranga स्पेशल एडिशन,जानें क्या है इसमें खास

मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स

Tata Kaziranga एडिशन में कंपनी ने पंच टाटा में आईआरए कनेक्टेड कार तकनीक और एक एयर प्यूरिफायर दिया गया है।

जबकि नेक्सॉन में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एयर प्यूरिफायर और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम मिलता है। इस बीच, हैरियर और सफारी में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटों के साथ एयर प्यूरीफायर, आईआरए कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट भी मिलता है।

इसके अतिरिक्त, सफारी को भी गोल्ड एडिशन मॉडल की तरह दूसरी पंक्ति में वेंटिलेटेड सीटें मिलेंगी।

Tata Motors ने लॉन्च किया नए Kaziranga स्पेशल एडिशन,जानें क्या है इसमें खास

कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन में केवल कॉस्मेटिक बदलाव ही किए हैं, इसके मैकेनिज्म में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

यानी कि पंच में 86hp की क्षमता का 1.2 लीटर पेट्रोल, नेक्सॉन में 120hp, की क्षमता का 1.2 लीटर इंजन और 110hp का 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है।

दूसरी ओर हैरियर और सफारी में कंपनी ने रेगुलर मॉडल की तरह 170hp की क्षमता का 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलता है।