नई दिल्ली: स्वदेशी कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 8.49 लाख रुपये में टियागो इलेक्ट्रिक कार (Tiago Electric Car) को पेश किया है।
Tata Motors भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट (Indian Electric Vehicle Market) में अपनी पकड़ और मजबूत करने की कोशिश में जुटी है।
इस कार के बारे में दावा किया जा रहा है कि ये देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Cheap Electric Car) है। कंपनी के पास इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पहले से ही नेक्सन (Nexon) और टिगोर (Tigor) मौजूद है।
बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू
Tiago के साथ कंपनी ने इलेक्ट्रिक हैचबैक सेगमेंट में एंट्री मारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि टियागो इलेक्ट्रिक बंपर बुकिंग होगी।
टियागो इलेक्ट्रिक को पेश करते हुए टाटा मोटर्स ने कहा था कि इस कार की बुकिंग (Booking) 10 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।
ग्राहक किसी भी अधिकृत टाटा मोटर्स डीलरशिप या वेबसाइट (Website) पर 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट जमा करके टियागो इलेक्ट्रिक की बुकिंग करा सकते हैं।
इस कार की डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी।
टियोगा ईवी में झेड कनेक्ट ऐप के जरिए 45 कनेक्टेड कार फीचर्स भी मिलते हैं।
टियागो ईवी झिपट्रॉन टेक्नोलॉजी ( Ziptron Technology) पर बेस्ड है। टाटा मोटर्स ने इन-हाउस ने वैश्विक रूप से हाई वोल्टेज आर्किटेक्चर विकसित किया है।
इसे भरतीय ड्राइविंग और मौसम (Weather) की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
24 KWH बैटरी पैक के Tiago EV की रेंज 315 KM होगी
ग्राहकों की विभिन्न आवश्यकताओं को समझते हुए टियागो ईवी को आईपी 67 रेटेड बैटरी पैक और 24केडब्ल्यूएच बैटरी पैक सहित कई चार्जिंग ऑप्शन (Charging Option) के साथ पेश किया गया है।
कंपनी का दावा है कि 24 केडब्ल्यूएच(KWH) बैटरी पैक के साथ टियागो ईवी की रेंज 315 किलोमीटर होगी।
कंपनी ने रोजाना के सफर यानी ऑफिस से दफ्तर और दफ्तर से घर आने-जाने वालों का भी ध्यान रखा है।
टाटा मोटर्स ने टियागो ईवी 19.2 KHW के बैटरी पैक के साथ भी पेश किया है। इस बैटरी पैक के साथ कार की रेंज 250 किलोमीटर बताई गई है।
कंपनी ने कहा कि मोटर और बैटरी 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी के साथ आएगी।
अलग-अलग बैटरी और चार्जिंग ऑप्शन के साथ आएगी Tiago
कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए और इनसाइट्स के आधार 24 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के वैरिएंट को प्रोडक्शन के मोर्चे पर प्राथमिकता दी गई है।
दोनों ही बैटरी पैक फास्ट चार्जिंग (Fast Charging) में सक्षम हैं।
इन्हें डीसी फास्ट चार्जर का इस्तेमाल कर करीब 57 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
इसमें हिल स्टार्ट और डिसेंट असिस्ट, टीपीएमएस, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ मल्टी-मोड रीजेन फीचर भी ऑफर किया जा रहा है।
टाटा टियागो ईवी सेगमेंट में भारत की पहली हैचबैक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार बन गई है।
टियागो ईवी में चार चार्जिंग ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें 15ए सॉकेट, 3.2 केडब्ल्यू एसी चार्जर, 7.2 केडब्ल्यू एसी चार्जर और डीसी फास्ट चार्जर ऑप्शन शामिल हैं।
टाटा ने सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी को 7 वैरिएंट में लॉन्च किया है। ये अलग-अलग बैटरी और चार्जिंग ऑप्शन के साथ आएगी।