नई दिल्ली: टाटा मोटर्स (Tata Motors) को दिल्ली परिवहन निगम (DTC) से 1,500 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला है।
वाहन कंपनी को यह ऑर्डर सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (EESL) की अनुषंगी कनवर्जेन्स एनर्जी सर्विसेज लि. की जारी निविदा के तहत प्राप्त हुआ है।
टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कंपनी एयर कंडीशन्ड, ‘लो फ्लोर’ इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति, परिचालन और रखरखाव का जिम्मा 12 साल तक संभालेगी।
वायु प्रदूषण में कमी के साथ लाखों नागिरकों को लाभ होगा
टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष रोहित श्रीवास्तव (Vice President Rohit Srivastava) ने एक बयान में कहा, ‘‘इन बसों की डिलिवरी DTC के साथ हमारी साझेदारी को और मजबूत करेगी।
साथ ही दिल्ली शहर के लोगों के लिये पर्यावरण के अनुकूल परिवहन व्यवस्था में मदद करेगी। हम भारत में सार्वजनिक परिवहन के आधुनिकीकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं…।’’
टाटा समूह की कंपनी पहले ही 650 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति देश के विभिन्न शहरों को कर चुकी है।
DTC के प्रबंध निदेशक नीरज सेमवाल (Neeraj Semwal) ने कहा कि पर्यावरण अनुकूल बसों को शामिल करने से वायु प्रदूषण में कमी के साथ लाखों नागिरकों को लाभ होगा।