Tata Motors ने Bank of India ​के साथ समझौता किया

Central Desk
1 Min Read

मुंबई: ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने यात्री वाहनों के ग्राहकों को ऋण का विकल्प प्रदान करने के लिए बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) के साथ साझेदारी की है।

कंपनी ने कहा कि साझेदारी के तहत बीओआई टाटा मोटर्स (Tata Motors)के ग्राहकों को 6.85 प्रतिशत के निचले स्तर से शुरू होनी वाली ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराएगा।

इसके अलावा योजना के तहत वाहन की कुल लागत पर अधिकतम 90 प्रतिशत ऋण मिलेगा, जिसमें बीमा और पंजीकरण भी शामिल होंगे।

कंपनी ने कहा कि ग्राहक सात साल की भुगतान अवधि पर 1,502 रुपये प्रति लाख से शुरू होने वाली मासिक किस्त (ईएमआई) का विकल्प भी चुन सकते हैं।

टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार इकाई के प्रमुख ने कहा, ‘‘यह साझेदारी हमारे फाइनेंस ईजी फेस्टिवल के अनुरूप है,इसमें हम भारत भर में कई वित्तपोषण साझेदार के साथ भागीदारी करते हैं ताकि कारों के मालिकाना हक को सुलभ बनाया जा सके।’’

- Advertisement -
sikkim-ad

बयान में कहा गया है कि इस साझेदारी के तहत पारंपरिक कारों और एसयूवी की नई फोरएवर रेंज के खरीदारों को लाभ होगा। इसके अलावा देशभर में व्यक्तिगत खंड में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को इस पेशकश का लाभ मिलेगा।

Share This Article