नई दिल्ली : टाटा नेक्सॉन और ह्युंडई क्रेटा कॉम्पैक्ट एसयूवी (Tata Nexon and Hyundai Creta compact SUV) ने बाजार में अपनी पकड़ बना ली है।
लेकिन एक ऐसी भी कार है जो बड़े ही दबे पांव Market में एंटर हुई और तेजी से लोगों की पसंद बनी।
अब जब Creta and Nexon के फेसलिफ्ट बाजार में लॉन्च होने की बात कही जा रही है और हर दिन इनके अपडेट को लेकर खबरें भी आ रही हैं, वहीं इस कार को कंपनी ने चुपचाप Update भी कर दिया। अपडेशन भी कम नहीं, फीचर्स को पूरी तरह से बदल कर रख दिया।
महिंद्रा XUV 300 होगा अपडेट
जल्द ही इस कार अपने नए कलेवर के साथ बाजार में भी सामने आ जाएगी। दरअसल हम यहां पर बात कर रहे हैं महिंद्रा की XUV 300 की।
कार की पिछले कुछ समय में सेल कम दिखी थी और इसका कारण था कि इस सेगमेंट में ज्यादा फीचर्स के साथ दूसरी कारें ऑफर की जा रही थीं।
हालांकि डीजल सेगमेंट (Diesel Segment) में इस कार को पछाड़ने वाला कोई नहीं था, यहां तक की नेक्सॉन डीजल की सेल भी इससे कम ही रही है।
लेकिन अब कंपनी ने एक्सयूवी 300 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च (Facelift Model Launch) करने की तैयारी कर ली है। ये कार अब बिल्कुल नए फीचर्स और कुछ कॉस्मैटिक बदलाव के साथ बाजार में जल्द दस्तक देगी।
कार में कौन कौन से बदलाव देखने के मिलेंगे
कार में सबसे बड़ा बदलाव पैनारॉमिक सनरूफ (Panoramic Sunroof) का देखने को मिलेगा। इसी के साथ कुछ डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिलेगा और कार में हैडलैंप्स बदल कर XUV 700 की तरह सी शेप में दे दिए जाएंगे।।
इसी के साथ कार को प्रीमियम लुक (Premium Look) देने के लिए सॉफ्ट टच डैशबोर्ड, नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, अपहॉल्स्ट्री, वेंटिलेटेड सीट्स जैसे बदलाव देखने को मिलेंगे।
XUV 400 EV में भी होगा अपडेट
इसी के साथ XUV 400 EV में भी कंपनी अपडेट देने की तैयारी में है। इसी के साथ कार के फ्रंट डिजाइन को भी कुछ बदला जाएगा।
कार के बंपर और लाइट्स (Bumpers and Lights) को नई शेप दी जाएगी। रियर प्रोफाइल में कार की टले लाइट्स बिल्कुल नए डिजाइन में देखने को मिल सकती हैं।
कार में अब आपको वायरलैस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स (Wireless Charger, Ventilated Seats) और वही सब बदलाव देखने को मिलेंगे जो XUV 300 में दिए जाएंगे।