Tata-Patna Vande Bharat Express will run via Koderma: भारतीय रेलवे ने 15 सितम्बर से चलने वाली प्रस्तावित टाटा–पटना-टाटा वंदेभारत एक्सप्रेस (Tata-Patna Vande Bharat Express) का नबंर जारी कर दिया है। इसके साथ इसके समय और ठहराव को भी जारी कर दिया गया।
रेलवे (Railway) के द्वारा जारी समय के अनुसार यह ट्रेन आवागमन के क्रम में 450 किलोमीटर की दूरी 7.15 घंटे में तय करेगी। इस ट्रेन में कुल आठ कोच होंगे। ट्रेन का 10 सितंबर को टाटा से पटना ट्रायल होगा।
कोडरमा सहित 6 स्टेशनों होगा ठहराव
टाटा से पटना आवागमन के क्रम में इस ट्रेन का ठहराव 6 स्टेशनों पर दिया गया है। इनमें मूरी, बोकारो स्टील सिटी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस (गोमो), पारसनाथ, कोडरमा और गया स्टेशन होगा।
हालांकि, तकनीकी स्टॉपेज राजबेडा भी होगा। 15 सितंबर को PM मोदी टाटानगर स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन का शुभारंभ करेंगे।
ट्रेन टाटानगर स्टेशन से 15 सितंबर को कितने बजे रवाना होगी यह अभी तय नहीं है लेकिन रेलवे सूत्रों के अनुसार 16 सितंबर से वह जारी में टाइम टेबल के अनुसार चलेगी।
20893 होगा इस ट्रेन का नंबर
TATA -PATNA के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस का नंबर 20893 होगा जबकि पटना से TATA के बीच चलने वाली इस ट्रेन का नंबर 20894 होगा।
आने-जाने के क्रम में इस ट्रेन का एवरेज स्पीड 62 किलोमीटर प्रतिघंटा होगा। यह ट्रेन टाटा से गोमो के बीच 110 किलोमीटर प्रति घंटा के स्पीड से चल सकती है जबकि गोमो से कोडरमा, गया के बीच 130 किलोमीटर के स्पीड से चल सकती है। वहीं, गया -पटना के बीच यह ट्रेन 110 किलोमीटर प्रतिघंटा के स्पीड से चलेगी।
TATA से पटना तक समय सारणी
सुबह 5.30 बजे खुलेगी TATANAGAR से, मुरी- आगमन सुबह 7.13 बजे प्रस्थान सुबह 7.15, बोकारो स्टील सिटी- सुबह 8.08 बजे, 8.10 बजे, नेताजी सुभाष चंद्र गोमो स्टेशन- सुबह 8.53 बजे, 8.55 बजे, पारसनाथ- सुबह 9.05 बजे, 09.07 बजे, कोडरमा- सुबह 9.53 बजे, 9.55 बजे, गया- सुबह 11.05 बजे, 11.10 बजे, पटना- दोपहर 12.45 बजे पहुंचेगी। वापसी में दोपहर 2.15 बजे पटना से प्रस्थान करेगी, गया- दोपहर 3.30 बजे, 3.40 बजे, कोडरमा- शाम 4.38, 4.40 बजे, पारसनाथ- शाम 5.43, 5.45 बजे, नेताजी सुभाष चंद्रबोस गोमो स्टेशन- शाम 5.48 बजे, 6.00 बजे, बोकारो स्टील सिटी- शाम 6.45 बजे, शाम 6.47, मुरी- शाम 7.23 बजे, 7.25 बजे, टाटानगर- रात 9.30 बजे पहुंचेगी।