Tata-Patna Vande Bharat: टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन (Tata-Patna Vande Bharat Train) रविवार को Barkakana Junction पहुंची।
यहां हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, रेलवे अधिकारी व कर्मचारी समेत तमाम जनता ने ट्रेन का जोरदार स्वागत किया। साथ ही मनीष जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने वंदे भारत ट्रेन की पूजा-अर्चना भी की। वंदे भारत ट्रेन को देखने के लिए काफी संख्या में लोग बरकाकाना जंक्शन (Barkakana Junction) पहुंचे और ट्रेन के साथ सेल्फी ली।
वंदे भारत ट्रेन बरकाकाना रूट पर यह दूसरी ट्रेन है जो सप्ताह में एक दिन रविवार को बरकाकाना होते हुए पटना जाएगी और दूसरे दिन सोमवार को पटना से बरकाकाना होते हुए TATANAGAR तक जाएगी।
हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा….
बरकाकाना के एईएन परमानंद प्रसाद (AEN Parmanand Prasad) ने बताया कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि इस क्षेत्र को लौहनगरी और बिहार की राजधानी पटना को जोड़ने वाली वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेन मिली है। वंदे भारत का स्वागत करना और इस रूट पर ट्रेन मिलना, हमलोगों के लिए सौभाग्य की बात है।
हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल (Manish Jaiswal) ने कहा कि यह ट्रेन एक आधुनिक ट्रेन है और इस रूट पर चलने से यात्रियों को काफी फायदा होगा। इस आधुनिक ट्रेन से लोग कनेक्ट भी होंगे और एक शहर से दूसरे शहर की कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी।
इस मौके पर ADRM इंफ्रा अमित कुमार, सीनियर DIN कोऑर्डिनेशन प्रदीप कुमार, सीनियर डीईएन थ्री सोनू कुमार, DTM बरकाकाना राजहंस कुमार सिंह, EDIN परमानंद प्रसाद, ASC MK श्रीवास्तव, पीके गांगुली, रमेश कुमार, अभय प्रकाश, सुरेंद्र कुमार, MP महतो, बीके सहाय, महेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, सतीश तिवारी, डॉ सविता कुमारी, संजय लाल, आरपीएफ थाना प्रभारी के के पासवान, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा, जीआरपी थाना प्रभारी मनोहर बरला आदि उपस्थित थे।