TATA PUNCH CAR SALE: स्वदेशी कंपनी TATA मोटर्स की TATA PUNCH कार की बिक्री (TATA PUNCH CAR SALE) इतनी है कि कुछ समय में ही ये टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में अपनी जगह बना चुकी है।
इसका सबसे बड़ा कारण है कि ये छोटी होने के बाद भी काफी स्पेश्यिस है और फीचर्स से भरपूर है। TATA PUNCH में कंपनी 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड 3 सिलेंडर रेवेट्रॉन इंजन देती है।
ये इंजन 84 BHP की पावर जनरेट करता है। इसका मैक्सिमम टॉर्क 113 NM का जनरेट होता है। कार में आप 5 स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (Manual or Automatic Gearbox) के ऑप्शन को चुन सकते हैं।
इस इंजन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे सिटी राइड के साथ ही Highway Ride के लिए भी Design किया गया है। वहीं इसमें आपको CNG का विकल्प भी मिलता है।
22 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा देती है माइलेज
CNG पर कार का माइलेज 32 किलोमीटर प्रति किलो तक का है। वहीं पेट्रोल पर बात की जाए तो कार 22 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा माइलेज देती है। टाटा पंच में कंपनी हरमन का इंफोटेनमेंट सिस्टम (Infotainment System) देती है जो कि 7 इंच की स्क्रीन के साथ आता है।
वहीं डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लैदर रैप्ड फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, सिटी और ईको ड्राइव मोड, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट (Adjustable Driver Seat) जैसे फीचर्स मिलते हैं।
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो कार में 2 Airbag , स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स, चाइल्ड लॉक, ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर भी मिलते हैं। बता दें कि टाटा की बेहतरीन कारों में से एक Micro SUV पंच के लोग दीवाने हो रहे हैं वहीं मजबूती में इसका कोई मुकाबला ही नहीं है।