4 महीने में Tata Punch की बिकी 32,000 से ज्यादा यूनिट्स

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: लॉन्चिंग के 4 महीने के भीतर ही टाटा मोटर्स कंपनी टाटा पंच की 32,000 से ज्यादा यूनिट्स बेचने में सफल रही है।

इस बारे में टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स, मार्केटिंग एंड कस्टमर केयर) राजन अंबा ने बताया, “पंच ने लॉन्च के चार महीनों के भीतर कुल मिलाकर 32,000 यूनिट्स की बिक्री की है”।

यह दिखाता है कि पंच को देश भर में बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। नेक्सॉन के बाद टाटा पंच के बाद कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है।

साथ ही यह टाटा की सबसे छोटी स्पोटर्स यूटीलीटी व्हीकल है। यह कंपनी के अल्फा- एआरसी प्लेटफॉर्म (अल्ट्रोज़ के समान) पर आधारित है, जिसका डिजाइन कुछ हद तक टाटा हेरीयर से मिलता-जुलता है।

कंपनी ने टाटा पंच को 7 कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसमें ऑटोमेटिक ऑरेंज, कालीप्सो रेड, डेटोना ग्रे, मेटयोर ब्रांज, आरकस व्हाइट, टोरनाडो ब्ल्यू और ट्रॉपीकल मिस्ट कलर पेंट शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारत में अपनी पॉपुलर कार टाटा पंच समेत नेक्सॉन, हेरीयर और सफारी का स्पेशल काजीरंगा एडिशन लॉन्च किए हैं।

काजीरंगा एडिशन का डिजाइन एक सींग वाले गैंडा की तर्ज पर बनाया गया है, जो असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में पाया जाता है।

टाटा पंच काजीरंगा एडिशन की कीमत 8.59 लाख रुपये, नेक्सॉन काजीरंगा एडिशन (पेट्रोल) की 11.79 लाख रुपये है।

टाटा पंच को भारत में चार ट्रिम स्तरों जैसे Pure, एडवेंचर, अकोम्पलीशेड और क्रेटिव में पेश किया है। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरू होती है और दिल्ली में एक्स-शोरूम 8.98 लाख रुपये तक जाती है।

Share This Article