जमशेदपुर में TATA STEEL 1000 करोड़ से अधिक करेगी निवेश

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

जमशेदपुर: TATA STEEL  के प्रबंध निदेशक T V Narendran ने सोमवार को सेंटर फॉर एक्सीलेंस (Center For Excellence) में नव वर्ष का केक काटने के बाद कहा कि टाटा स्टील हमेशा सामाजिक सरोकार रखती है।

टाटा स्टील के लिए 2023 चैलेंजिंग है लेकिन टाटा स्टील 1000 करोड़ से अधिक निवेश जमशेदपुर (Jamshedpur) में अपने अनुषंगी इकाई वाली कंपनी में करेंगे।

गौरतलब है कि अभी टाटा स्टील की जितनी सिस्टर कंपनियां है या जिन कंपनियों को TATA STEEL ने अधिग्रहण किया है सभी में उत्पादन बढ़ाने आधारभूत संरचना तैयार करने में काम कर रही है।

वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने कहा…

टीवी नरेंद्रन (TV Narendran) ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि टाटा स्टील प्रतिवर्ष 5000 से अधिक लोगों को रोजगार दे रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो तेजी के साथ आधारभूत संरचना को तैयार किया जा रहा है उसका लाभ आम जनता के साथ-साथ विभिन्न उद्योग जगत को भी मिल रहा है।

इस अवसर पर टाटा स्टील कारपोरेट के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी (President Chanakya Chowdhary) ने कहा कि टाटा स्टील ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए सड़कों का चौड़ीकरण और फ्लाईओवर का निर्माण बड़ी तेजी से कर रहा है। पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ी पर विशेष फोकस किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article