Automobile company Tata Motors: देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने कमर्शियल वाहनों की कीमत 1 जनवरी से तीन प्रतिशत तक बढ़ाने का ऐलान किया है।
कंपनी ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें बढ़ाने का फैसला उत्पादन लागत बढ़ने से पड़ रहे असर को कम करने के लिए लिया गया है। Tata Motors ने कहा कि यह मूल्य-वृद्धि सभी वाणिज्यिक वाहनों पर लागू होगी।
वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी
इससे पहले Maruti Suzuki, Hyundai Motor India, Tata Motors, Mahindra & Mahindra, Honda और Audi जैसी यात्री वाहन विनिर्माता कंपनियों ने भी जनवरी से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की योजनाओं की घोषणा की है।
वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर Mahindra & Mahindra के प्रवक्ता ने कहा था कि हमने पूरी कोशिश की है कि ग्राहकों पर बढ़ती लागत का बोझ नहीं बढ़े, लेकिन गुणवत्तापूर्ण वाहनों और सेवाओं की निरंतर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए ऐसा करना हमारे लिए जरूरी है।
इसके पहले कई अन्य वाहन विनिर्माता भी अगले साल से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं। जनवरी, 2024 से विभिन्न कंपनियों के कई मॉडल महंगे हो जाएंगे।
इसमें टाटा की Altroz, Harrier, Nexan, Punch, Tiago के अलावा महिंद्रा की XUV300, XUV400, XUV700, BOLERO, Scorpio, Scorpio N, और Thar शामिल है।
इसके अलावा मारुति की Alto, Celerio, Ciaz, DZire, Eeco, Ertiga, Grand Vitara, Ignis, Swift, WagonR सहित Honda की तमाम कारों के दाम भी बढ़ने वाले हैं।