जमशेदपुर: कोरोना के कारण करीब दस महीने से बंद रही टाटा एलेप्पी एक्सप्रेस के विकल्प के रूप में दक्षिण भारत जाने के लिए टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन गुरुवार से शुरू हो गया।
जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने कल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन गुरूवार तड़के 5.15 बजे टाटानगर स्टेशन खुली।
एर्नाकुलम भाया काटपाडी स्पेशल ट्रेन की क्षमता 21 कोच की है।
इसमें थर्ड एसी 4, सीकेंड 1, स्लीपर 11, जनरल कोच 2, गार्ड बोगी 2, पैट्री का एक कोच शामिल है।
ट्रेन संख्या 08189 यह ट्रेन सप्ताह में गुरूवार के अलावा रविवार को टाटानगर स्टेशन से खुलेगी, जबकि वापसी में 08190 मंगलवार व शुक्रवार को तड़के 4.15 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी।
टाटानगर स्टेशन से दक्षिण भारत जाने वाली ट्रेन के परिचालन शुरू होने से भेल्लोर, चेन्नई और दक्षिण के राज्यों में जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।
पिछले दस महीने से परिचालन बंद रहने से यात्रियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था और अधिकांश यात्री हवाई सेवा पर निर्भर थे। Sharp Bharat