Tatanagar Buxar Express: यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे जोन 7 अप्रैल से 10 अप्रैल तक टाटानगर बक्सर एक्सप्रेस (Tatanagar Buxar Express) में एक अतिरिक्त सामान्य Chaircar Coach लगाने का आदेश दिया है।
दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से हावड़ा संतरागाछी से भी अन्य कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का आदेश हुआ है जबकि राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) में भुवनेश्वर से सोमवार को एक अतिरिक्त Third Ac Coach लगाने का आदेश दिया गया है।