8 मई को कैंसिल रहेगी टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन, इन ट्रेनों का बदला रूट…

Central Desk

Tatanagar Itwari Express Train: नागपुर मंडल (Nagpur Division) में लाइन ब्लॉक के कारण दक्षिण पूर्व जोन कोलकाता एवं दक्षिण पूर्व मध्य जोन बिलासपुर की नागपुर से जानकारी दी गई है कि टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस (Tatanagar-Itwari Express) का परिचालन 8 मई तक अप-डाउन में कैंसिल रहेगा।

इससे कोल्हान समेत ओडिशा, छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र के हजारों ग्रामीण यात्रियों को आवागमन में दिक्कत होगी।

साथ ही सिकंदराबाद मंडल रेलवे (Secunderabad Divisional Railway) में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर-यशवंतपुर साप्ताहिक ट्रेन का मार्ग 19 मई को बदलेगा।

टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस को रेलवे आद्रा में लाइन ब्लॉक के कारण सप्ताह में तीन दिन बदले मार्ग से चांडिल से बाद पुरुलिया के बदले मुरी व गुंडा बिहार स्टेशन के रास्ते चला रहा है।

इधर, सिंगाराम और लक्ष्मीपुर स्टेशन के बीच लाइन ब्लॉक के कारण Howrah-Jagdalpur Express को 6 व 8 मई टिटलागढ़ स्टेशन तक चलाने का आदेश है।

पुरुषोत्तम का बदला मार्ग, धनबाद की ट्रेन कैंसिल

आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण रविवार को टाटानगर से गुजरने वाली झाड़ग्राम-धनबाद मेमू ट्रेन का परिचालन रेलवे ने रद्द कर दिया था।

दूसरी ओर, Puri-Delhi Purushottam Express को अप-डाउन में बदले मार्ग पर पुरुलिया के बाद भोजुडीह होकर चलाया है।

इससे पुरुलिया व गोमो के बीच जाने वाले यात्रियों को दिक्कत हुई, जबकि पटना, रांची व हटिया अन्य मार्ग की 7 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ।