Tatanagar to Ayodhya Special train: आस्था स्पेशल ट्रेन (Aastha Special Train) 2 फरवरी को अयोध्या के लिए टाटानगर से खुलेगी। अयोध्या से टाटानगर (Ayodhya to Tatanagar) के लिए यही ट्रेन 4 फरवरी को खुलेगी।
रामभक्तों के लिए यह स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इसके अलावा टाटानगर से 19 फरवरी को भी आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना होने की उम्मीद है।
टिकट की हो रही बुकिंग
IRCTC की वेबसाइट से आस्था Special Train के लिए टिकट की बुकिंग हो रही थी। 2 फरवरी को स्पेशल ट्रेन रवाना होने से कोल्हान के कार सेवकों को सहूलियत होगी। राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से जमशेदपुर (Jamshedpur) के कार सेवकों को 3 फरवरी को दर्शन का समय मिला है।
रांची-बोकारो होते हुए चलेगी ट्रेन
अयोध्या की आस्था स्पेशल ट्रेन Tatanagar स्टेशन से चक्रधरपुर, राउरकेला, हटिया, रांची, बोकारो, गोमोह होकर बनारस के रास्ते अयोध्या जाएगी। इसके अलावा हावड़ा से भी अयोध्या के लिए एक Special Train चलने वाली है, जो टाटानगर से गुजरेगी।