जमशेदपुर: रेलवे बोर्ड ने टाटानगर से होकर चलने वाली कई ट्रेनों की तिथि में विस्तार किया है। टाटा-दानापुर, स्टील, सांतरागाछी-पुणे स्पेशल, रांची-हावड़ा व टाटा-छपरा एक्सप्रेस अब 30 जून तक चलेगी।
इन ट्रेनों को चलाने की अंतिम तिथि 31 मार्च को समाप्त हो रही थी।
इसके के कारण लोग 1 अप्रैल के बाद का टिकट बुक नहीं कर पा रहे थे। नया आदेश आने से 30 जून तक का टिकट आरक्षित करा सकेंगे।
छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन के डाॅ. अरुण कुमार तिवारी ने कुछ दिन पूर्व इस ओर डीआरएम और रेलवे बोर्ड का ध्यान आकृष्ट कराया था।
दो घंटे ठप रहा पीआरएस सिस्टम, टिकट बुकिंग बंद
पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरएस सिस्टम में मरम्मत के कारण शुक्रवार रात 11.30 से शनिवार रात 1.30 बजे तक पीआरएस सिस्टम ठप रहा।
इसके कारण कोलकाता पीआरएस सिस्टम से टिकट बुकिंग, कैंसिल व चार्ट तैयार होने का काम ठप रहा।
टाटा-यशवंतपुर में 26 व 29 को अतिरिक्त कोच
टाटा-यशवंतपुर एक्सप्रेस में 26 और 29 मार्च को दो अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। इसमें एक स्लीपर और एक थर्ड एसी का कोच होगा।
यात्रियों की भीड़ और लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए बोर्ड ने यह निर्णय लिया है।
सीकेपी डिवीजन में 26 कर्मियों का गार्ड में प्रमोशन
चक्रधरपुर रेल डिवीजन के 26 कर्मचारियों को गार्ड में प्रोन्नति मिली है। सीनियर डिवीजन पर्सनल अफसर की ओर से जारी पत्र के अनुसार प्रमोशन पाने वाले कर्मचारियों के लिए 15 मार्च से 20 अप्रैल तक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा।
वहीं, दूसरी ओर सहायक लोको पायलट को भी 16 मार्च से 15 अप्रैल तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।