नए अवतार में आ रही TATA की इलेक्ट्रिक कार

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स कंपनी अपनी पॉप्युलर ईवी टाटा टिगोर का नया मॉडल भारत में लॉन्च करने वाली है।

इस नए मॉडल को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी इस कार को वर्तमान मॉडल से ज्यादा रेंज के साथ लॉन्च करेगी।

वर्तमान में टिगोर की ईवी के रेंज 306 किमी की है जिसे कंपनी बढ़ाकर 375-400 केएम तक ले जाएगी।

लॉन्ग रेंज के साथ यह कार इस सेगमेंट में काफी कॉम्पटिशन क्रिएट करने वाली है। टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक कार की कीमत 12.24 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल 13.24 लाख रुपये तक जाता है।

इस प्राइस टैग के साथ यह कार इंडिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनी हुई है। इस कार की कीमत में कंपनी ने हाल ही में बढ़ोतरी की थी जिसके बाद टीगोर ईवी एक्सई की कीमत 11.99 लाख रुपये से बढ़कर 12.24 लाख रुपये हो गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं, टीगोर ईवी एक्सएम वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपये से बढ़कर 12.74 लाख रुपये हो गई है।

टिगोर ईवी के टॉप वेरिएंट टीगोर ईवी एक्सझेड+ की कीमत 12.99 लाख रुपये से बढ़कर 13.24 लाख रुपये हो गई है।

टीगोर ईवी को फिलहाल एक्सई, एक्सएम, एक्सझेड+ और एक्सझेड+ डूअल टोन जैसे 4 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। टाटा नेक्सॉन ईवी की कीमत में भी 25 हजार रुपये का इजाफा किया गया है।

बता दें कि एक कार निर्माता ब्रैंड के तौर पर टाटा मोटर्स की पॉप्युलैरिटी बीते कुछ वक्त में काफी बढ़ी है और यही कारण है कि कंपनी मार्केट में लगातार नए मॉडल लॉन्च कर रही है।

Share This Article