बिहार में शिक्षक पर लगा रेप का आरोप, इसके बाद महिलाओं ने शुरू कर दी जमकर धुनाई

शिक्षक ने दावा किया कि उसका महिला के साथ कुछ विवाद था और उसने जानबूझकर उस पर बलात्कार का आरोप लगाया है।मामले की शिकायत महिला और शिक्षक दोनों ने सराय थाने में दर्ज करायी है। मामले की जांच चल रही है।

Digital News
2 Min Read

पटना : बिहार के वैशाली जिले (Vaishali district) में एक महिला द्वारा एक सरकारी शिक्षक पर बलात्कार (Rape) का आरोप लगाए जाने के बाद ग्रामीणों ने उस पर हमला कर दिया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

घटना शनिवार शाम की है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि कथित शिक्षक उसके घर में घुस आया, उसका मुंह बंद करने की कोशिश की और उसका यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) करने का प्रयास किया। लेकिन पीड़िता शोर मचाने में कामयाब रही और जल्द ही बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए और शिक्षक को पकड़ लिया।

पीडि़त महिला का बयान

ग्रामीणों ने, जिनमें अधिकांश महिलाएं शामिल थीं, उसे जूतों और चप्पलों से पीटा। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पीडि़त महिला सराय थाना अंतर्गत एक गांव में रहती है। उसने बताया, “मैं अपने बच्चों के साथ सो रही थी जब कथित शिक्षक मेरे घर में घुस आया और मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। उसने Sexual Harassment के बुरे इरादे से मेरा मुंह बंद कर दिया। मैंने प्रतिरोध दिखाया और शोर मचा दिया। जल्द ही पड़ोसी वहां इकट्ठा हो गए और उसे पकड़ लिया।”

शिक्षक ने दावा किया कि उसका महिला के साथ कुछ विवाद था और उसने जानबूझकर उस पर बलात्कार का आरोप लगाया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मामले की शिकायत महिला और शिक्षक दोनों ने सराय थाने में दर्ज करायी है। मामले की जांच चल रही है।

Share This Article