केरल: स्थानीय पुलिस ने 26 छात्राओं से छेड़छाड़ (Molestation Girl Students) के आरोप में एक सहायता प्राप्त स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक को गिरफ्तार किया है। इस अध्यापक की उम्र 52 साल है।
पुलिस के मुताबिक इस शिक्षक (Teacher) ने नवंबर 2021 से लेकर अब तक इन छात्राओं को निशाना बनाया।
शिक्षक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
इस शिक्षक के खिलाफ 12 जनवरी को जिला चाइल्डलाइन (Childline) की शिकायतों के आधार पर पॉक्सो अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
शुक्रवार को अदालत ने आरोपित शिक्षक को न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया।