दुमका में हुए सड़क हादसे में शिक्षक की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

DUMKA/दुमका: मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका-मसलिया रोड पर गुरुवार को विजयपुर के समीप हुए सड़क हादसे में शिक्षक की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के शिवपहाड़ कड़हलबिल निवासी प्रभाकर कुमार केशरी (42) हैमसलिया हाई स्कूल में शिक्षक थे।

वह गुरुवार सुबह स्कूटी से स्कूल जा रहे थे। इस बीच कार सवार युवक ने स्कूटी को टक्कर मार दी।

हादसे में उनकी मौत हो गई। इसके बाद लोगों ने कार सवार युवक को पकड़ कर मारा-पीटा और पुलिस को सौंप दिया।

बताया गया है कि उनकी वर्ष 2018 में शिक्षक के पद पर नियुक्ति हुई थी। उनका एक साल का बेटा और पत्नी सहित भरा-पूरा परिवार है।

- Advertisement -
sikkim-ad

फिलहाल शिक्षक की पत्नी मायके में है। हादसे का सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

Share This Article