Teacher got Facial Done in School: UP के उन्नाव जिले के बीघापुर ब्लॉक के दादामऊ प्राथमिक विद्यालय (Primary School) में गुरुवार को सारी मर्यादाएं तोड़ने की घटना सामने आई है।
सहायक टीचर ने इसका वीडियो वायरल कर दिया है। अनम के हाथ पर कई घाव हो गए। गुरुवार को सहायक शिक्षिका ने Head Teacher का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। BSA ने मामले की जांच का आदेश दिया है।
वहीं बीघापुर की CO माया राय ने बताया कि सहायक शिक्षिका की तहरीर पर रिपोर्ट लिख ली है।
आरोप है कि स्कूल की Head Teacher ड्यूटी के समय स्कूल के किचन में फेशियल करा रही थीं। सहायक टीचर ने कथित तौर पर इसका वीडियो बना लिया।
दादामऊ प्राइमरी स्कूल की हेड टीचर संगीता सिंह हैं और सहायक टीचर के पद पर अनम खान तैनात हैं। आरोप है कि गुरुवार को स्कूल टाइम में संगीता रसोई में Facial करा रही थीं।
अनम ने इसका विडियो बना लिया तो संगीता ने कथित तौर पर अनम को दौड़ाकर पीटा। उसके हाथों में दांतों से बुरी तरह काट लिया।
Sangeeta Singh, the headmistress of a primary school in Unnao, was allegedly getting a facial treatment during school hours.
Anam Khan, the school teacher who recorded this incident in a camera was assaulted by the principal by doing so. #viralvideo pic.twitter.com/D5dHMTto6p
— Neetu Khandelwal (@T_Investor_) April 20, 2024