रांची : वर्षों से संघर्षरत राज्य के पारा शिक्षकों के लिए फिर एक उम्मीद जगी है। अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो दुर्गापूजा के अवसर पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो राज्य के पारा शिक्षकों को तोहफा दे सकते हैं।
दरअसल, एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का शिष्टमंडल मंगलवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मिला।
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के इस शिष्टमंडल में बिनोद बिहारी महतो, संजय कुमार दुबे, प्रमोद कुमार, हृषिकेश पाठक, मोहन मंडल, दशरथ ठाकुर, प्रद्युम्न कुमार सिंह (सिंटू) शामिल थे।
इस मुलाकात में शिष्टमंडल और शिक्षा मंत्री के बीच कई बिंदुओं पर बातचीत हुई।
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की ओर से बताया गया कि इस मुलाकात में झारखंड के पारा शिक्षकों के लिए बिहार मॉडल के आधार पर तैयार नियमावली का प्रारूप शिष्टमंडल को नहीं दिया गया।
मंत्री ने बताया कि कुछ बिंदुओं पर वह अभी अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं। वह अभी विभागीय सचिव और पदाधिकारियों से विमर्श कर रहे हैं।
मोर्चा ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने शिष्टमंडल से कहा कि वह प्रारूप के साथ अंतिम निर्णय हेतु मोर्चा के शिष्टमंडल को दुर्गापूजा के पूर्व बुलायेंगे और दुर्गापूजा का तोहफा राज्य के पारा शिक्षकों को देंगे। मंत्री ने कहा, “पारा शिक्षकों के कल्याण की जिम्मेदारी मेरी है।”